मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। टर्निंग प्वाइंट स्कूल की टीम ने 21 स्वर्ण पदक के साथ साहेबगंज के दरबार हॉल में रविवार को आयोजित जिला स्वात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) का खिताब जीत लिया। वहीं, रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट की टीम 17 स्वर्ण पदक के साथ उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहेबगंज के पुलिस पदाधिकारी नीतीश कुमार, आशोक राम, कुणाल कुमार मौजूद थे। मौके पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कोच राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मेडल विजेता खिलाड़ी 28 से 30 नवंबर तक मुजफ्फरपुर में होने वाने बिहार स्वात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। अंतिम दिन के परिणाम : स्वर्ण पदक : तन्मय श्रीवास्तव, मंजय कुमार...