हरदोई, दिसम्बर 26 -- सांडी (हरदोई), संवाददाता। सप्ताह भर पहले तिराहा पर हुई टप्पेबाजी की वारदात में सांडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। देर रात बदमाशो से हुई मुठभेड़ में गोली मारकर एक शातिर को असलहा, नकदी और बाइक समेत दबोचा गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। हिस्ट्रीशीटर पर कन्नौज में लूट, गैंगेस्टर समेत कई संगीन वारदातो के मुकदमे दर्ज है। उसके साथी की भी तलाश जारी है। बीते गुरुवार को गांव कुंवरियापुर निवासी श्रवण चौधरियापुर मोड़ स्थित मायरा अस्पताल के बहू को भर्ती कराने के बाद बाहर चाय लेने रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान हरपालपुर साइड से पहुंचे बाइक सवार दो लोगो ने उन्हें रोका। फिर सांडी जाने के लिए रास्ता पूछा। इसके बाद बहाने से श्रवण को बाइक पर बैठाकर सांडी रोड पर तिराहा पर छोड़कर चले गए। श्रवण के मुताबिक उसकी जेब में बहू...