नोएडा, जनवरी 9 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता जेवर में टप्पल रोड की हालत खराब है। यह सड़क अलीगढ़ और टप्पल को जेवर से जोड़ते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक जाती है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे वहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बढ़ी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क खराब होने से रोजाना ई-रिक्शे पलट रहे हैं। आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दोपहिया और पैदल चलना जोखिम भरा हो गया है। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। किसानों और व्यापारियों का काम भी प्रभावित हो रहा है। वहीं धूल-मिट्टी के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। सबसे गंभीर स्थिति आरआर कॉलोनी के पास है। यह कॉलोनी नोएडा एयरपोर्ट परियोजना में विस्थापित सात गांवों के परिवारों को बसाने के लिए बनाई गई है। जिन लोगों को बेहतर भविष्य का सपना दिखाया गया वही टूटी सड़क से जूझ रहे...