देहरादून, जनवरी 10 -- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व-2026 के तहत शनिवार को सोमनाथ स्वाभिमान दिवस के अवसर पर भाजपा देहरादून महानगर ने टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोमनाथ मंदिर भारत की सनातन संस्कृति, आत्मगौरव और राष्ट्र चेतना का प्रतीक है, जिसे कभी झुकाया नहीं जा सका। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, कैंट विधायक सविता कपूर सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक और दीप प्रज्वलन किया गया। वक्ताओं ने युवाओं से अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और सनातन संस्कृति की रक्षा का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...