धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद धनबाद होकर चलने वाली 13009/13010 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस का ठहराव टनकुप्पा स्टेशन पर भी दिया गया है। 10 जुलाई से 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस सुबह 04.08 बजे और 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस रात 9.32 बजे टनकुप्पा पहुंचेगी। दोनों ओर से दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...