पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। टनकपुर बरेली हाईवे पर गौहनिया सरोवर के पास एक तरफ ठीक कराई गई सड़क सोमवार को वाहनों का दवाब बढ़ते ही दूसरी तरफ दरक गई। हाईवे पर सड़क धंसने से एक वाहन फंस गया और वाहनों की दोनों तरफ कतार लग गई। मामला सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा तो एनएच विंग की टीम को भेज कर आनन फानन में मौरंग और बजरी डाल कर आवाजाही कराई गई। पूर्वान्ह करीब साढे ग्यारह बजे जिला पंचायत बारात घर के पास अचानक वाहनों के दवाब के कारण गौहनिया सरोवर से सटी सड़क धंस गई। दो दिन पूर्व भी यहां धंसाव हुआ था पर तब मौरंग और बजरी डाल कर इसे चलने के काबिल बना दिया गया। पर सोमवार को वाहनों का अचानक से दवाब बढ़ गया। इससे दूसरी तरफ भी सड़क धंस गई। वाहन हिचकोले लेकर आगे बढ़ते रहे। पर तभी एक उत्तराखंड जा रहा पिकअप वाहन बगल में ही फुटपाथ पर धंस गया। आनन फानन में द...