चम्पावत, सितम्बर 13 -- टनकपुर। एसओजी टीम ने सट्टा खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में शारदा घाट टनकपुर निवासी किशोर शर्मा, राजकुमार और वार्ड नंबर पांच नई बस्ती निवासी सलमान को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उनसे नौ सट्टा पर्ची, तीन मोबाइल फोन, एक डायरी और 7130 रुपए नगद बरामद किए हैं। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि तीनों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम में केस किया गया है। टीम में एसओजी के हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश बिष्ट, कांस्टेबल नासिर हुसैन, उमेश राज शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...