चम्पावत, जून 9 -- टनकपुर, संवाददाता। रीठासाहिब में जोड़ मेले को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों में ओवरलोडिंग यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को रोका गया। रीठासाहिब जोड़ मेले में बाहरी राज्यों से आ रहे सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस और परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। पुलिस ने श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों पर अवैध तरीके से यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को रोका। ओवरलोडिंग यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा। कोतवाल चेतन रावत ने बताया सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के वाहनों में ओवरलोडिंग पर रोक लगाते हुए श्रद्धालुओं को अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा। उन्होंने बताया कि सिख तीर्थ यात्रियों को पहाड़ी मार्गो पर नियंत्रित गति से वाहन चलाने को कहा गया है। पुलिस की ओर से वाहनों की गति प...