चम्पावत, अक्टूबर 4 -- टनकपुर में राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। भाजपा कार्य समिति सदस्य हर्षवर्धन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयपाल प्रजापति ने बताया कि गोवंशीय, भेड़ और बकरी में टीकाकरण का सातवां और छोटे पशुओं के तीसरे चरण का अभियान शुरू हुआ। टीम में फार्मासिस्ट अधिकारी कमल किशोर जोशी, पशुधन प्रसार अधिकारी सचिन चमोलिया, वेक्सिनेटर अनिल कुमार, पशुधन सहायक संदीप वाल्मीकि, देवेंद्र खर्कवाल, करन नेगी, रेनू बोहरा, गंगा देवी, मंजू देवी आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...