चम्पावत, जनवरी 11 -- टनकपुर। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में 12 जनवरी को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पूर्णानंद जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि 12 जनवरी को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के तहत अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित होगा, मेले में सिडकुल सितारगंज एवं पंतनगर की विभिन्न कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस मेले में क्षेत्र के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई एवं डिप्लोमा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...