बागपत, सितम्बर 18 -- कस्बे के मुख्य बाजार में बुधवार की सुबह आवारा गोवंश आपस में भिड़ गए। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे कई स्कूली बच्चे गोवंशों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से आवारा गोवंशों को पकड़वाने की मांग की है। टटीरी कस्बे में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश विचरण करते है। रेलवे स्टेशन के पास तो इनकी संख्या बड़ी तादाद में है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क पर विचरण कर रहे दो गोवंश आपस में भिड़ गए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्कूली बच्चें भी गोवंशों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। लोगों ने जैसे-तैसे कर गोवंशों को वहां से भगाया। लोगों का कहना है कि आए दिन गोवंश आपस में लड़ते है। जिससे अफरा-तफरी मचती है। दुकानदारों का सामान भी नष्ट होता है। कई बार तो गोवंश लोगों को भी हमलाकर घायल कर चुके है। शिका...