नई दिल्ली, अगस्त 15 -- टच स्क्रीन कंप्यूटर मॉनिटर आपको सीधे स्क्रीन पर टैप करने की सुविधा देते हैं, जिससे कोई भी काम करना तेज और आसान होता है। यह न सिर्फ आपके समय की बचत करते हैं, बल्कि आपके कामकाज को आसान बना देते हैं। अगर आप डिजाइनिंग, गेमिंग या फिर एजूकेशन से जुड़े कामकाज करते हैं, तो आपके लिए टच स्क्रीन कंप्यूटर मॉनिटर काफी यूजफुल हो सकते हैं। आज के वक्त में रिटेल, हेल्थ, एजूकेशनल सेक्टर में इन मॉनिटर्स का इस्तेमाल बढ़ा है। हालांकि इन मॉनिटर की कीमत बाकी मॉनिटर के मुकाबले में ज्यादा होती है, लेकिन हम आपके लिए ऐसे टच स्क्रीन मॉनिटर लेकर आए हैं, जिन्हें बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह Acer का 21.5 इंच FHD टच मॉनिटर एक कॉम्पैक्ट साइज वाला स्टाइलिश मॉनिटर है, जो कि IPS पैनल के साथ आता है। इसमें 75Hz रिफ्रेश रेट और AMD FreeSync टेक्नोल...