मेरठ, जनवरी 14 -- मवाना। कृषक इंटर कॉलेज का उत्तर प्रदेश टग ऑफ वार के चयनकर्ता मोंटी ने कॉलेज का भ्रमण किया। उनका सम्मान किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार और संचालन अमित गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के सूबेदार मेजर देवेन्द्र ‌कुमार रहे। सभी ने मोंटी को संयुक्त रूप से पटका, मेडल पहनाकर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि मोन्टी की उपस्थिति सभी को एक सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है। मोन्टी उत्तर प्रदेश टग ऑफ वार के चयनकर्ता के रूप में देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस विद्यालय का शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अमिट इतिहास रहा है। इस अवसर पर संजीव कुमार, विनोद कुमार, अरविन्द विजयी, अमित गुप्ता, केशव कुमार...