बरेली, जनवरी 15 -- उत्तरायणी मेले का दूसरा दिन पहाड़ी लोकगीतों की मधुरता के नाम रहा। उत्तराखंड के कलाकारों के गीतों पर लोग झूम उठे। मौसम साफ होने, धूप खिलने की वजह से मेले में दूसरे दिन काफी भीड़ रही। लोगों ने स्टाल पर पहाड़ी अचार, नमकीन, बिस्कुट की खरीदारी की। किड्स जोन में बच्चों ने जमकर मस्ती की। 30वें उत्तरायणी मेले के दूसरे दिन मेले का उद्घाटन डीआईजी अजय कुमार साहनी ने किया। समिति के अध्यक्ष अमित पन्त, मनोज पांडेय, कमलेश बिष्ट, रमेश शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वाति वचन से आशा कांडपाल ने की। इसके बाद कुर्मांचल नगर युवा मंच, सांस्कृतिक कला मंच शांति विहार की टीमों ने अपनी प्रस्तुतियों से मेले को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग पहाड़ी गीतों पर जमकर नाचे। संध्याकालीन सत्र का उद्घाटन प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री...