हरिद्वार, जुलाई 8 -- कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में एक मामूली घटना ने तूल पकड़ लिया। नहर पटरी मार्ग पर एक रेडी की टक्कर से एक कांवड़िए की कांवड़ का पवित्र जल गिर गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने रेडी संचालक से मारपीट की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर और दोनों पक्षों को समझाते हुए मामला शांत कराया। पुलिस ने कांवड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें हर की पैड़ी तक अपनी पीसीआर कार से पहुंचाया, जहां से उन्होंने दोबारा गंगाजल भरकर अपनी यात्रा जारी रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...