शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- मदनापुर।थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में मंगलवार सुबह शौच के लिए जा रहे युवक को पीछे से टक़्कर मारने बाली चार पहिया पिकअप वाहन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी श्रीराम का पुत्र दृगपाल मंगलवार सुबह बुधवाना रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआ के पास जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। इलाज के दौरान बुधवार को मेडिकल कॉलेज में दृगपाल की मौत हो गई थी। मृतक दृगपाल के मौसेरे भाई नंदराम ने थाने पर पिकअप चालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...