हापुड़, जुलाई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित शिवा ढाबा पर सोमवार की शाम को अज्ञात वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरस्वती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जिला मुरादाबाद थाना नागफनी के दौलतबाद वाल्मीकि नगर निवासी 61 वर्षीय राजू के रुप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक राजू सोमवार की सुबह अपने घर से गाजियाबाद जाने की बात बोलकर आए थे। शाम को वापस घर जाने के दौरान उनको शिवा ढाबा पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर दी। जिससे वो सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया था। राहगीरों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनको सफलता...