चतरा, मई 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा की ओर से परियोजना से प्रभावित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरित किया गया। इस दौरान 18 महिलाओं को सिलाई मशीनें मशीन दिये गये। इस वितरण कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी, मुखिया सुनीता देवी और सुभाष दास समेत कई लोग शामिल थे। एनटीपीसी की ओर से बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे सिलाई-कढ़ाई को एक सतत आजीविका विकल्प के रूप में अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...