श्रावस्ती, जनवरी 15 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। जमुनहा के बड़का करनपुर में बनी पानी टंकी शोपीस बन कर रह गई है। करीब एक साल से पानी टंकी बनी खड़ी है। लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। इस टंकी से आठ गांवों की करीब पांच हजार की आबादी को शुद्ध पानी सप्लाई की योजना है। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के बड़का करनपुर में वर्ष 2022-2023 में करोड़ों की लागत से पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ। पानी टंकी बनकर तैयार हो गई और पंप हाउस भी बन तैयार हो गया है। इसके साथ ही संबंधित गांवों में पाइप लाइन बिछा कर टोटी भी लगा दी गई है। इसके बाद भी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा सकी है। इसके कारण शुद्ध पानी मिलने की आस लगाए लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है। इन गांवों को मिलना है नल से पेयजल : इमलिया करनपुर के बड़का करन...