गंगापार, जून 12 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पटेहरा गांव में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए टंकी तो बनाई गई लेकिन लोगों को नहीं मिला तो बस पानी। टंकी का निर्माण 2010 में कराया गया तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि पेयजल संकट खत्म हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिरहिर,भगवानपुर, दसौती, पटेहरा के लोगों को लाभान्वित किए जाने की मंशा टंकी बनवाने के पीछे की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी पड़ते ही पाइप लाइन ध्वस्त हो गई तब से इसमें नई पाइप नहीं डाली गई है और परिणामस्वरूप यह टंकी केवल शो पीस साबित हो रही है। केवल पटेहरा के लोगों को कभी कभार पानी मिल पाता है। आरोप है कि, आज तक इस पेयजल टंकी पर न तो जेई न ही कोई आपरेटर दिखाई दिए। गांव का एक प्राइवेट व्यक्ति पैसा लेकर किसानों के खेत की सिंचाई करता है। वैसे अवर अभियंता जेई महें...