कानपुर, जनवरी 17 -- मंगलपुर, संवाददाता। संदलपुर ब्लॉक के सतौरा का मौजा उड़नवापुर में हर घर जल योजना का पानी नहीं मिल पा रहा है जबकि टंकी चालू है, लेकिन दूरी और पानी में फोर्स न होने की वजह से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है । सरकार हर घर जल योजना के तहत सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवा रही है। वहीं इसके लिए सरकार ने गांवों में पानी की टंकियों का निर्माण करवाया है। ऐसे ही संदलपुर ब्लॉक के सतौरा ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया है। सतौरा ग्राम पंचायत में सतौरा, जगदीशपुर, भाव सिंह पुरवा व उड़नवापुर आते हैं। पानी की टंकी कुछ समय पहले बन कर तैयार हो गई व चालू भी है। वही सतौरा, जगदीशपुर, खानपुर में पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन उड़नवापुर गांव में दूरी अधिक होने के चलत...