मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शहर के दो मोहल्लों में टंकियों से दूषित पानी आ रहा है। वहीं कीडे भी पानी में आ रहे है। जिस कारण स्थानीय लोग काफी परेशान है। इस संबंध में लोग नगर पालिका के जलकल विभाग के शिकायत कर चुके है, लेकिन फिरी भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। शहरी क्षेत्र में हो रही पानी की सप्लाई को लेकर बडी लापरवाही बरती जा रही है। इस ओर पालिका के जलकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय नहीं है। शहर के मोहल्ला गांधी वाटिका के सामने गली नम्बर 18 में टंकियों से दूषित पानी और कीडे आ रहे है। ऐसे में लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोग सरकारी व निजी हैंडपम्पों का प्रयोग कर रहे है। उधर मोहल्ला अवध विहार में कुछ टंकियों से पानी में रेत आ रहा है। वहीं पानी से बदबू भी आ रही है। दोनों मोहल्लों के लोग इस संबंध में पालिका को सूचना दे चुके है, लेकिन नगर प...