अररिया, जनवरी 23 -- पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 झौआ गांव में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से एक परिवार के दो घर जलकर राख हो गया। घर के पीछे से आग की चिंगारी उठी और देखते ही देखते दो घरों को अपने आगोश में ले लिया। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने पम्पसेट व दमकल के सहारे आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, जलावन एवं किमती दस्तावेज जलकर खाक हो गया। अग्नि पीड़ितों में मो आशिक आलम शामिल हैं। पीड़ितों ने अग्निकांड की लिखित सूचना ताराबाडी थाना पुलिस एवं अंचलाधिकारी को देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...