लखनऊ, दिसम्बर 22 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी सब्जीमंडी से सब्जी लेकर लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट की कोशिश की, लेकिन सतर्क महिला ने सब्जी भरा झोला छोड़ चेन छिपा ली। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई इलाके के रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी निवासी अनीता गुप्ता के मुताबिक रविवार शाम वह शहीद पथ के पास लगने वाली साउथ सिटी सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर लौट रही थीं। मिलेनियम स्कूल के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से चेन लूट का प्रयास किए। लेकिन सतर्क अनीता ने झोला छोड़ दिया और दोनों हाथों से चेन पकड़ कर छुपा ली, जिससे लुटेरे सफल नहीं हो पाए। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले। पीजीआई कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीस...