लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। शुक्रवार को लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत परिसंपत्ति और वित्तीय समीक्षा को लेकर बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना, नई पहल किट पर चर्चा हुई और नई पहल किट अंतर्गत राज्य से प्राप्त नहीं होने वाले वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान भारत अंतर्गत मरीजों को लाभ देकर सृजित राशि से अस्पताल में अन्य सुविधाएं प्रारंभ करने का निदेश दिया। सिविल सर्जन को जिला में झोलाछाप डॉक्टरों और बिना अनुमति के अस्पताल संचालन कर रहे, संचालकों पर कानूनी कार्रवाई कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों को प्राप्त आवंटन को ससमय निर्धारित मद अंतर्गत व्यय करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य कें...