काशीपुर, दिसम्बर 26 -- काशीपुर। नगर निगम ने शुक्रवार को मुख्य बाजार और पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में झोला उठाओ, प्लास्टिक घटाओ अभियान के तहत एक जन-जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने लोगों से दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और उसके स्थान पर कपड़े और जूट के थैलों का उपयोग करने की अपील की। वहीं महिला स्वयं सहायता समूह स्वच्छता सखियों ने दुकानदारों को कपड़े के झोलों के नमूने भी दिए। यहां सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट,चेतन अरोड़ा, भाव्या पांडे आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...