संभल, अगस्त 25 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक ग्रामीण अपनी गर्भवती पत्नी को उपचार के लिए सौंधन लाया था। जहां उपचार के दौरान 30 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सीए व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामाभर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के सादनगर गांव निवासी वीरेश यादव की पत्नी प्रीति पिछले कई दिन से बीमार चल रही थी। जिसका कस्बा सौंधन स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां हालत में सुधार न होने पर मृतक महिला का पति वीरेश रविवार को कस्बे के दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां निजी अस्पताल संचालक ने बीमार महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। जहां उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में अस्...