बागपत, जनवरी 13 -- बिनौली। सीएचसी बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ कार्यालय बागपत से पटल सहायक ने पोईस गांव में छापेमारी करके एक झोलाछाप चिकित्सक की दुकान को सील कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता, पटल सहायक अजीत सिंह मंगलवार को पोईस गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ करवाई करने के लिए पहुचे। छापेमारी की भनक लगते ही कई झोलाछाप चिकित्सक अपनी दुकानें बंद फरार हो गए। इस दौरान टीम ने वहॉ एक झोलाछाप चिकित्सक मोहम्मद जावेद निवासी धनौरा को मौके पर पकड़ा और उससे चिकित्सा संबंधित कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह कुछ नहीं दिखा पाया। जिस पर टीम ने उसकी दुकान सील कर दी, और उसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को निर्देशित किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...