बदायूं, दिसम्बर 30 -- उसावां। बुखार से ग्रस्त व्यक्ति की झोलाछाप के इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला उसावां थाना क्षेत्र के नैनामई गांव का है, जहां गांव निवासी राम प्रकाश 48 वर्ष पुत्र मनोहर लाल को रविवार को बुखार हो गया था। इलाज के लिए वह उसावां कस्बे में एक झोलाछाप के यहां पहुंचे। आरोप है कि झोलाछाप ने पहले उन्हें ड्रिप लगाई और बाद में इंजेक्शन लगाया। कुछ ही देर बाद राम प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौत से आहत परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को...