बहराइच, सितम्बर 9 -- जरवलरोड। झोलाछाप के इलाज से एक किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। लखनऊ बहराइच हाइवे पर एक हास्पिटल का संचालन किया जा रहा है। जरवलरोड के आगापुर बदईपुर निवासी जगतराम ने अपनी पुत्री शिवानी (12) की तबीयत बिगडने पर इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन का आरोप है कि गलत इंजेक्शन और दवा देने के कारण बच्ची की हालत बिगड़ गई,जिससे उसकी मौत हो गई। हास्पिटल संचालक ने अपने लोगों की मदद से किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद भेजवाया,जहां इमरजेंसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक डा. कुंवर रीतेश ने बताया कि किशोरी को मृत अवस्था में लाया गया था। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया ...