हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। मंगलवार को तमाम गोभक्त विकास भवन में धरने पर बैठ गये। उन्होंने प्रदर्शन किया कि गायों का इलाज झोलाछापों से कराया जा रहा है। पशु चिकित्सक आराम कर रहे है। सर्व दलीय गौ रक्षा मंच प्रदेश संयोजक कृष्ण गोपाल शास्त्री का कहना है कि गोवंशों का इलाज झोला छाप से कराया जा रहा है। क्षेत्रों में तैनात पशु चिकित्साअधिकारी गोवंशों का इलाज नहीं करते हैं। संज्ञान में यह आया था कि गौशालाओं में गोवंशों को एक समय चारा दिया जाता है, जिसके कारण गोवंश भूखे रहते हैं। पशु चिकित्साधिकारी गोशालाओं का भ्रमण नहीं कर रहे हैं, इस वजह से गोवंशों की मौत हो रही हैं। गोशालाओं में सभी गोवंशों को टैगिंग नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में गोवंशों के लिए प्राथमिक उपचार के लिए कोई भी दवा उपलबध नहीं है। ज्यादातर पशु चिकित्सा धिकारी जिले से बाहर ...