गोरखपुर, जनवरी 25 -- सहजनवा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवास के राजस्व गांव मोहनाग में इंद्रेश प्रसाद की झोपड़ी में देर रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार बकरियां और एक भैंस झुलस गईं। पशुओं को बचाने के प्रयास में पशुपालक इंद्रेश प्रसाद भी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी की सूचना पर पशु चिकित्सक ने उपचार किया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...