गोरखपुर, जनवरी 21 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सेमरडाड़ी सम्मय माता मंदिर के पास स्थित एक झोपड़ी में सोमवार की मध्यरात्रि आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम सभा अहिरौली निवासी रामदास सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंदिर से लगभग 200 मीटर उत्तर सड़क किनारे अपने खेत में किराने की दुकान चलाते हैं और पास में झोपड़ी बनाकर रहते थे। आरोप है कि रात करीब 12 बजे दो अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी। आग की लपटों से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। घटना में दो साइकिल, 20 हजार रुपये नकद, मोबाइल और टैबलेट जल गए। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...