लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- शहर से सटे ग्राम सिंगनियां के लोगों ने शुक्रवार को एसपी आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ग्राम सिंगनियां में एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के दूसरे समुदाय के लोगों पर धार्मिक झंडे हटाने, टटिया उखाड़कर आग लगाने, मारपीट और अभद्रता करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि इस घटना से वह और उसका परिवार भयभीत है तथा पलायन जैसी स्थिति बन रही है। ग्राम सिंगनियां निवासी राजाराम पुत्र पुत्तूलपाल ने आरोप लगाया कि उसके मकान के सामने स्थित भूमि उसकी निजी है, जिस पर उसने टटिया लगाकर अपने धर्म के झंडे लगाए थे। आरोप है कि गांव के ही इरशाद पुत्र शमशेर, जाहिद पुत्र हफीज और फैयाज पुत्र मोहर्रम अली ने कथित रूप से झंडे फेंक दिए, टटिया उखाड़कर झोपड़ी उजाड़ दी। उसकी जमीन पर कूड़ा डालने के उद्देश्य से कब्जा करने का प्रयास किया। राजाराम ...