गिरडीह, सितम्बर 21 -- गिरिडीह। स्मार्ट बिजली मीटर ने शनिवार को शहर के व्हीटी बाजार स्थित झोपड़ीनुमा घर को दो महीने में 1.52 लाख रुपए का बिजली बिल थमा दिया। जिसके बाद उपभोक्ता अफरीन खातुन हैरान और परेशान हो गई। हालांकि झोपड़ीनुमा घर को 1.52 लाख रुपए बिजली बिल मिलने पर सम्बंधित बिजली विभाग दूरी बना ली। इस संदर्भ में जब विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर जेई तक को कॉल करने पर उन्होंने नहीं उठाया। झोपड़ीनुमा घर को दो माह में स्मार्ट मीटर से डेढ़ लाख रुपए से अधिक बिजली बिल आने को लेकर इधर अन्य उपभोक्ताओं में भ्रम की स्थिति है। भुक्तभोगी उपभोक्ता अफरीन की माने तो दो पहले उसकी झोपड़ीनुमा घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया। मीटर उनकी सास नूरजहां खातुन के नाम पर है। शनिवार को जब विभाग के कर्मी बिजली बिल थमाया तो इसकी राशि देखकर वह चौंक गई। इसके बाद उसन...