पिथौरागढ़, अक्टूबर 3 -- ओगला में चल रहे शहीद बलवंत सिंह जिमिवाल मैमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट की झूलाघाट की टीम विजेता बनी है। बीते रोज फाइनल मुकाबला झूलाघाट व जिमिवाल क्लब ओगला के बीच खेला गया। झूलाघाट टीम ने जिमिवाल क्लब ओगला को 25 -21, 25-14, 19-25, 21-25 व 15-13 से मात दी। मुख्य अतिथि डीडीहाट ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र धामी ने आयोजक मंडल को 15 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की। ओगला टीम के बलदेव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, झूलाघाट के सूरज को मैन ऑफ द मैच, नेपाल टीम के संदीप को बेस्ट डिफेंडर, ओगला टीम के हेमराज को बेस्ट अटेकर, झूलाघाट टीम के हेमू को बेस्ट सैटर और ओगला के धीरज पाठक को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को क्रमशःRs.21 हजार व 11 हजार के साथ चैम्पियनशिप व रनरअप ट्राफी प्रदान की गई। संचालन शिक्षक गो...