धनबाद, सितम्बर 10 -- बलियापुर। बलियापुर में दुर्गापूजा के लिए तैयारी शुरू हो गयी है। विजयादशमी के अगले दिन कुसमाटांड़ में दो दिवसीय बासीविजया मेला की परंपरा रही है। बारह ताल झूमर नृत्यगीत के लिए प्रसिद्ध कुसमाटांड़ बासीविजया मेला को ले प्रतिवर्ष आमटाल, चांदकुइयां, मुकुंदा, अलकडीहा, बलियापुर, प्रधानखंता, बोरमुड़ी, दुधिया, परसबनियां, डुंगरी, बलिहारी, सिजुआ आदि दूर-दूर गांवों से लोग पहूंचते है। छ दशक से चल रहे वासीविजया मेला के मौके पर ही यहां मूत्ति विसर्जन का रिवाज रहा है। मेला की देखरेख के लिए स्थानीय पुलिस के अलावे कमेटी के वॉलंटियर तैनात रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...