मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार की शाम कांवरियों का पहला जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर रवाना हो गया। कांवरियों का जत्था शनिवार की देर रात से मुजफ्फरपुर जिले की सीमा फकुली में प्रवेश करने लगा। मुजफ्फरपुर सीमा में प्रवेश के साथ की कांवरियों का उत्साह देखते बन रहा था। कांवरिया मार्ग बोल बम, हर-हर महादेव और बाबा गरीबनाथ के जयकारे गूंज रहा था। इधर, शनिवार को फकुली से ही जिला प्रशासन की टीम जगह-जगह तैनात हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शिविर में सेवा देना शुरू कर दी है। तुर्की में पर्यटन विभाग का टेंट सिटी हुआ तैयार कुढ़नी बीडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि फकुली से मधौल तक जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात हैं। तुर्की में टेंट सिटी बनाया ग...