जहानाबाद, जनवरी 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत झूनाथी खुर्द गांव में शनिवार की रात अचानक लगी आग से बड़ा नुकसान हुआ। आग की चपेट में आने से कमलेश राम की गोशाला पूरी तरह जल गई, जिसमें बंधा एक मवेशी झुलसकर मर गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोशाला और मवेशी को बचाया नहीं जा सका। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि ग्रामीणों का अनुमान है कि आग चिंगारी से लगी हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही झूनाथी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने और आगे की कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।...