मुंगेर, जनवरी 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे इंटर कॉलेज रामपुर मैदान में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन खिली धूप के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। प्रवचन कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय से किया गया। वृंदावन से आयी कथावाचिका बृज गोपी देवी श्रीकृष्णा किशोरी जी ने केतकी के फूल से जुड़ी पौराणिक कथा पर प्रकाश डाला। तथा कहा कि केतकी की फूल किसी भी सूरत में भगवान शिव पर नहीं चढ़नी चाहिए। इससे भगवान नाराज होते हैं। उन्होंने कहा कि केतकी के फूल और भगवान शिव की यह कथा त्रेतायुग से जुड़ी हुई है और इसे शिव पुराण में भी बताया गया है। शास्त्रों में इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाना वर्जित माना गया है। दरअसल, इसके पीछे एक बहुत ही दिलचस्प पौराणिक कहानी है। केतकी का फूल को शाप मिला है। यह झूठ बोलना और झूठी गवाही देने का प्र...