नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज हीथर नाइट को कुछ महीने पहले तक विश्वास नहीं था कि वह महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाएंगी या नहीं लेकिन अब भारत के खिलाफ शतक लगाने से वह बहुत खुश हैं। नाइट को इस साल के शुरू में कप्तान पद से हटा दिया गया था और उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें विश्वास नहीं था कि वह विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाएंगी। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए शानदार शतक (91 गेंदों में 109, 15 चौके, एक छक्का) जमाया और इंग्लैंड को चार रन से रोमांचक जीत दिलाकर उसकी नाकआउट चरण में जगह पक्की कर दी। नाइट ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''मैं सचमुच बहुत खुश हूं। विश्व कप से पहले मेरे लिए यह साल बहुत ही खराब रहा है, झूठ नहीं बोलूंगी...