पटना, जून 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद चीफ लालू यादव ने अनोखे अंदाज में तंज कसा है। बिहार में दो दिन पहले ही मॉनसून की एंट्री हुई है। ऐसे में लालू यादव ने पीएम मोदी के दौरे की तुलना मौसम के पूर्वानुमान से की है। लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार हित में मौसम की चेतावनी- आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है , गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड़ रहे हैं, संभल कर रहे। लालू यादव ने इस पोस्ट में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की एआई से बनी फोटो का इस्तेमाल भी किया है। 2:48 मिनट के इस वीडियो में 'आज होगी बिहार में जुमलों की बारिश' का गाना भी बज रहा है। बिहार हित में मौसम की चेतावनी- आज बिहार में झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है , गरज के साथ झूठे लुभावने वादों के ओले भी पड...