बदायूं, जुलाई 30 -- बिल्सी। कोतवाली में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखने की लोगों से अपील की गई। सीओ संजीव कुमार सिंह और कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैली हुई है। जिस पर जनता कतई ध्यान न दे। अगर किसी गांव में ड्रोन उड़ने की खबर है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। वीके मौर्य, गोपाल शाक्य, मौलाना असरारउल हक, मुजाहिद खान, आदित्य माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी, संजीव कुमार, राममेहर सिंह, गोपाल स्वामी, मधुप राठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...