मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अटल चौक के पास एक सीमेंट कंपनी का बोर्ड लगाते समय करंट से झुलसे किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य दो झुलस गए थे। दुकान के ऊपर से गुजरे बिजली के तार में छू जाने से बोर्ड में करंट उतर गया था। सोमवार की रात अटल चौक स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान है। दुकान के बारजे पर एक सीमेंट कंपनी का बोर्ड लगाने के लिए रखा था। घर के लोग सीमेंट कंपनी का बोर्ड लगा रहे थे। उसी दौरान दुकान के ऊपर से गुजरे बिजली के तार में बोर्ड छू गया। जिससे बोर्ड में करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय कर्तव्य अग्रहरि, 12 वर्षीय श्रेयांस अग्रहरि और यश अग्रहरि तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजन आनन-फानन में तीनों को पास के अस्पताल में लेकर गए। यहां डाक्टरों ने कर्तव्य अग्रहरि क...