कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के शहरी क्षेत्र में कई मोहल्ले अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। घरों का टैक्स नियमित रूप से लिया जा रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर स्थिति जस की तस है। झुमरी तिलैया नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थित मडुआटांड़ की सड़क जर्जर हालत में है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश होते ही सड़क कीचड़ से भर जाती है और लोगों का पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन से घर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में स्थिति और अधिक खराब हो जाती है, कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई सुधार कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने नगर प्रशासक से अविलंब सड़क की मरम्मती एवं नवनिर्मा...