कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धनबाद में आयोजित झारखंड प्रांतीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन खेल भावना और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मुकाबलों में झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा की महिला टीम ने फाइनल में दमदार खेल दिखाया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की कप्तानी आर्ची जैन ने की। विजेता टीम में ज्योति पहाड़िया, दिव्या जैन, शिल्पा जैन, दीपाली जैन, आकांक्षा जैन, प्राची जैन एवं चांदनी जैन शामिल रहीं। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, सधी हुई रणनीति और सामूहिक प्रयास के दम पर विरोधी टीमों को कड़ी चुनौती दी। फाइनल मुकाबले में प्रेरणा शाखा की टीम ने संतुलित बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग का शानदार उदाहरण पेश किया। समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर झुमरी तिलैया...