जमुई, दिसम्बर 12 -- झाझा । निज संवाददाता जमुई जिला के बटिया थानांतर्गत बाबा झुमराज स्थान से बुधवार को लापता हुए झारखंड के मोहनपुर थाना (देवघर) निवासी युवक की गुरुवार को जमुई के ही चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के करना जंगल से लाश बरामद होने की खबर है। युवक विनोद मंडल (35) की गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतक झारखंड के मोहनपुर थाना के तिलहिया,मंजियामा नामक गांव का रहने वाला बताया जाता है। जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने घटना की पुष्टि की है। झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना की वजह मृतक एवं आरोपी के बीच आपसी रंजिश होना बताया गया है। इस क्रम में मृतक की पत्नी गुड़िया द्वारा बटिया पुलिस को दिए आवेदन में उसके पति के बुधवार के दिन से लापता होने की बात बताते हुए पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया था क...