नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- इयरिंग्स सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं हैं, बल्कि ये आपके फेस शेप को हाइलाइट करने का भी काम करते हैं। जी हां, अगर आप सिर्फ अपने आउटफिट का कलर और डिजाइन देखकर कोई भी इयरिंग्स सिलेक्ट कर लेती हैं, तो आपको जरा सोचने की जरूरत है। आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि किसी के फेस पर झुमके और बड़े इयरिंग्स ज्यादा सूट होते हैं, तो किसी के ऊपर हूप्स ज्यादा बैटर लगते हैं। दरअसल सारा मामला फेस शेप का है। अगर आप अपने फेस शेप को ध्यान में रख कर इयरिंग्स सिलेक्ट करती हैं, तो ओवरऑल लुक बहुत प्यारा आता है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि किस फेस शेप पर कैसे इयरिंग्स सूट होते हैं।गोल चेहरे पर अच्छे लगेंगे ऐसे इयरिंग्स अगर आपका चेहरा गोल है, तो ऐसे इयरिंग्स चुनें जो आपके में लेंथ एड करते हों। यानी आपके ऊपर लंबे झुमके, टीयर ड्रॉप डिजा...