बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही जिला फुटबॉल लीग के सातवें दिन रविवार को पहला मुकाबला झुमका सिटी व अननोन एफसी के बीच हुआ। बरेली डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मून रौबिंसन ने बताया कि अननोन एफसी के नये खिलाड़ियों ने बरेली की टॉप टीम को हाफ टाइम तक ड्रॉ पर मजबूर किया। हाफ टाइम के बाद झुमका सिटी के रोहित कनारी ने 40वें मिनट, उजैर ने 52वें मिनट, मानव ने अंतिम समय में गोलकर अपनी टीम को 3-0 से जीत दिलाई। दूसरा मैच यूथ एफसी व मैडिको एफसी के बीच हुआ। मैडिको एफसी ने भी पहला हाफ ड्रॉ रखा। सेकेंड हॉफ में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैडिको के रवि और अतुल ने मूव बनाया और रवि ने गोल में किक लगाई। इसे यूथ के गोलकीपर ने बचाकर टीम को राहत दी। इसी बीच यूथ एफसी के उज्जवल ने 40वें मिनट, शान ने 48वें, तनमय ने 52वें मिनट मे...