देवघर, अगस्त 30 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के झुनझुनिया बाबा आश्रम समीप गुरुवार रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर का मेन गेट तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित अमरेंद्र कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि गुरुवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए थे। उसी बीच देर रात अज्ञात चोर घर घुस आए और आलमारी से सोने का हार, कंगन, कामवाली चेन, चांदी पायल तथा करीब डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। सुबह उठने पर घटना की जानकारी मिली तो पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने संदेह जताते हुए कहा कि घटना से एक दिन पहले उनके घर का वाशिंग मशीन खराब हो गया था। मर...